Message here

विकास की दौड़ में पीछे छूट गए अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं -जगत प्रकाश नड्डा

नई दिल्ली :  देश के स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2021 से आरंभ होकर 28 अगस्त 2021 तक, 14 दिन चले अभूतपूर्व ‘जन-आशीर्वाद यात्रा’ ने 24,000 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय की और इस दौरान 5,000 से अधिक कार्यक्रम आयोजित किये गए। ये सभी कार्यक्रम अत्यंत ही सफल रहे हैं और जन-भागीदारी के रहे हैं। इस यात्रा की सफलता का पूरा श्रेय देश की जनता को जाता है।
2014 में केंद्र में  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद   प्रधानमंत्री जी एवं उनके मंत्रिमंडल के हर सदस्य का हर क्षण, हर पल देश की जनता के कल्याण एवं उनके विकास के प्रति समर्पित रहा है और इसी के कारण देश की जनता का आशीर्वाद लगातार प्रधानमंत्री जी, केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी को मिलता रहा है।  
नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में बीते सात साल जन-भागीदारी, विकास, विश्वास, समृद्धि, सुरक्षा, भारतीय संस्कृति की महान विरासत की पुनर्स्थापना और जन-कल्याण के प्रति समर्पित रहे हैं। उन्होंने पिछले सात सालों में आपदाओं को भारत के लिए अवसर के रूप में बदला है। चाहे कोविड प्रबंधन हो, दुनिया का सबसे बड़ा और तेज गति से चलने वाला कोविड वैक्सीनेशन ड्राइव हो, दुनिया के किसी कोने में भारतवासियों को हर संकट से निकाल लाने का ऑपरेशन हो या फिर भारतीय संस्कृति की महान विरासत को सहेजने और संरक्षित करने की बात – देश ने देखा है कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने किस तरह चुनौतियों पर विजय प्राप्त करते हुए दुनिया को आगे बढ़ने की राह दिखाई है। 
“जन-आशीर्वाद यात्रा” की अपार सफलता से डर कर कई विपक्षी पार्टियों ने इसमें विघ्न-बाधाएं उत्पन्न करने की कई असफल कोशिशें की लेकिन वे देश की जनता के मोदी सरकार और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों पर विश्वास को डिगा नहीं पाए। महाराष्ट्र में हमारे केंद्रीय मंत्री श्री नारायण राणे जी के साथ विपक्ष पार्टियों ने जिस तरह से दुर्व्यवहार किया और जनता को निशाना बनाया, यह हम सब ने देखा। यह लोकतंत्र पर कुठाराघात था लेकिन जनता से मिले व्यापक समर्थन ने एक ख़ास एजेंडा और ख़ास मानसिकता वाले विरोधियों को अपने कदम वापस खींचने पर मजबूर कर दिया।देशवासियों ने विपक्ष के मंसूबों को नकारते हुए विकास की राजनीति के प्रति अपना जो विश्वास दिखाया है, इसके लिए मैं उनका ऋणी हूँ।
भारतीय जनता पार्टी, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सभी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने, विशेषकर विकास की दौड़ में पीछे छूट गए अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए कटिबद्ध है। हमारी हर योजना के केंद्र में देश के गाँव, गरीब, किसान, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित, पिछड़े एवं महिलायें हैं। हमारा संकल्प अटल है – सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास। हमारा विश्वास अटल है – देश का सर्वांगीण विकास, देश की सुरक्षा और देश की समृद्धि। हमारा लक्ष्य अटल है – देश को विश्व गुरु के रूप में प्रतिष्ठित करना। 

error: Content is protected !!