Take a fresh look at your lifestyle.

क्या सरकार के अग्निपथ से सेवानिव्रत पैरामिलीट्री फ़ोर्स की भर्ती पर असर डालेंगे ?

nhdc_advt
pnb_apr_23
nhpc_april_to_october
rec_advt
NTPC Logo_Feb_2023 PDF
SBI now Whatsapp_AW
pnb_logo
scroling_strip
Shadow

भारत सरकार द्वारा बेरोज़गारों को बरसरे रोज़गार देने के लिये अग्निपथ स्कीम पर कांग्रेस ने सवाल उठाने शुरू कर दिये हैं, एक तरफ़ सरकार इस स्कीम के ज़रिये बेरोज़गार युवाओं को रोज़गार देने के लिये कदम उठा रही है तो वहीं दूसरी तरफ़ कांग्रेस के लीडरान सरकार के इस कदम को बेरोजगार युवाओं के जीवन के साथ खिलवाड़ बता रहे हैं।

nhdc_advt
pnb_apr_23
nhpc_logo_apriil_to_august
rec_advt
NTPC Logo_Feb_2023 PDF
Shadow

कांग्रेस के लीडर सचिन पायलेट ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए फ़रमाया कि सरकार ने दावा  किया है कि 4 साल के बाद एक चौथाई को रिटेन करेंगे, तीन चौथाई को प्रेफरेंस मिलेगी सीआरपीएफ में, स्टेट पुलिस में, सवाल ये उठता है कि फौज में भी इंजिनियरिंग है, आर्टिलिरी है, आर्मर्ड है, स्पेशलाइज ट्रेनिंग होती है, जो 6 महीने में पूरी नहीं होगी और 6 महीने के बाद भी आपको अतिरिक्त ट्रेनिंग करनी पड़ेगी आर्टलरी के अंदर, आर्मी के अंदर या इंजीनियरिंग के अंदर, फिर चार साल से कम हो जाएगा और बाद में 3 चौथाई लोग बाहर जाएंगे,  अगर उनको आईटीबीपी, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ में भर्ती किया जायेगा  तो  इसका मतलब क्या आप भविष्य में  सीआरपीएफ की भर्ती में  लोगों का रास्ता रोक रहे हैं ?

सीधा सीधा समझें तो अगर आप आईटीबीपी, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ की भर्ती मे अग्निपथ को प्रेफरेंस देंगे  तो जो फ्रेश रिक्रूटमेंट होगी, उसमें कमी हो जाएगी। सरकार ने  एक शॉर्ट टर्म सॉल्यूशन सोचा है, काल्पनिक है, धरातल पर व्यावहारिक नहीं ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: www.newsip.in (C)Right , Contact Admin Editor Please