Message here

आप के संजय ने थामा कमल का फूल, क्या चटा पायेंगे झाड़ू को धूल

पूर्वी दिल्ली : बीजेपी के दिल्ली प्रदेश कार्यालय में विजय गोयल और मनोज तिवारी की उपस्थिति में दिलशाद कालोनी से आप के नेता दिल्ली के पूरे पूर्वांचल मोर्चे के प्रेसिडेंट संजय भगत ने  बीजेपी का दामन थाम लिया है , ज्ञात हो कि पिछले कई सालों से आम आदमी पार्टी से जुड़े संजय भगत आम आदमी पार्टी के संजय सिंह के ख़ेमे से जुड़े हुए थे, पिछली बार भी MCD के चुनाव में उन्होंने टिकट के लिए अपनी पत्नी की दावेदारी पेश की थी पर आम आदमी पार्टी ने मोहिनी जीनवाल के नाम पर मुहर लगाई थी जो इलाक़े से चुनाव जीत गई थीं, इस बार इस सीट का परसिमन दिलशाद गार्डन के साथ हो गया था जिसके बाद से संजय भगत की उम्मीदें और बाद गई थीं , इस आर भी  संजय भगत ने दिलशाद गार्डन से अपनी दावेदारी पेश की थी पर इस बार भी उनको पिछली बार की तरह निराशा ही हाथ लगी , और इस बार आम आदमी पार्टी ने टिकट प्रवीण कसाना को दे दिया जिससे छुब्द्ध हो कर संजय भगत ने आम आदमी पार्टी छोड़ कर बीजेपी का दामन थाम लिया।

NHPC Display

दिल्ली बीजेपी प्रदेश में दूसरे दलों से आये हुए नेता ज्यादा दिनों तक बीजेपी में टिकते नहीं हैं जल्दी ही उनका हृदय परिवर्तन हो जाता है और उनकी घर वापसी हो जाती है, अगर आँकड़ो पर नज़र डालें तो अरविन्दर सिंह लवली, अमरीश सिंह गौतम, ने भी बीजेपी जॉइन की थी और बाद में ये कहते हुए घर वापसी कर ली की हमारा हृदय परिवर्तन हो गया, अब देखना ये होगा कि आम आदमी पार्टी से बीजेपी में जाने वाले संजय भगत का भी क्या भविष्य में  हृदय परिवर्तन होगा ? और घर वापसी होगी या ये अब इसी पार्टी में बने रहेंगे।

जब इस बारे में आम आदमी पार्टी की पार्षद रहीं मोहिनी जीनवाल जी सेउ नकी  प्रतिकिर्या के लिये संपर्क किया तो उनका फ़ोन पिक नहीं हुआ वहीं दूसरे तरफ़ दिल्ली सरकार में पूर्व समाज कल्याण मंत्री और स्थानीय विधायक राजेंद्र पाल गौतम जी से भी संपर्क किया गया उनके PS ने फ़ोन उठाया और कहा कि इस बारे में मंत्री जी आपको क्या बतायेंगे हर आदमी आज़ाद है जो चाहे जहां चाहें हमने फिर एक बार अपना सवाल दोहराया तो उन्होंने कहा कि अभी मंत्री जी बिजी हैं कल उनसे पूछ कर बताऊँगा, मंत्री जी पहले तो ख़ुद फ़ोन उठाते थे पर अब वो इंटर नेशनल लीडर बन गये हैं शायद इसी लिए अब उनका काल अक्सर उनके PS उठाते हैं और यही जवाब आता है कि सर अभी बीज़ी है बाद में आपको काल कर लेंगे। जैसे ही स्थानीय विधायक की इस बारे में कोई प्रतिकिर्या आती है पाठकों को अवगत करा दिया जाएगा।

error: Content is protected !!