Message here

NBCC से Excellent रेटिंग छिना, यूनियन नाराज़ PMO को लिखा पत्र निदेशक परियोजना पर बाहरी व्यक्ति का करेंगे विरोध

NBCC में अगले साल फ़रबरी तक कुल बारा पद रिक्त होंगे जिसमें से इस वर्ष सितम्बर में होने वाली DPC से छः CGM बनाए जाने के इमकान हैं और पाँच के लिए विज्ञापन जारी किया गया है

नई दिल्ली :किसी ज़माने में लड़खड़ा कर संभल जाने वाली भारत सरकार की महा रत्ना कम्पनी ने अपना एक्सेलेंट रेटिंग मानक गँवा दिया है, किसी भी कम्पनी को ये मानक उसके उम्दा कार्य के लिए दिया जाता है, जे पी होम buyers के हाथ से निकल जाने के बाद कम्पनी ने अपने इस वार्षिक में लाभांश तो दिखाया है पर यूनियन ने अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की है, ज्ञात रहे कि NBCC के निदेशक परियोजना  नीलेश शाह के सेवनिव्रत होने के बाद रिक्त हुए पद पर इस माह की सात तारीख़ को इस पद को भरने के लिए PESB ने सभी उम्मीदवारों को चयन परिक्रिया से  गुज़ारने के लिए हुकम ज़ारी किया है, साथ ही उस परिक्रिया में CMD NBCC को भी हाज़िर रहने को कहा है, चयन बोर्ड के मेंबेर्स और चेयरमैन के अलावा इस चयन में CMD NBCC का अहम रोल होगा।

NHPC Display

इस मामले में यूनियन लीडर ने प्रधान मंत्री को लिखे अपने पत्र में ये आशंका ज़ाहिर की है है कि NBCC के CMD पी के गुप्ता जो की RITES से आए हैं वो NBCC में RITES के अधिकारियों में से किसी एक अधिकारी को इस पद पर बिठाने के लिए उसका फ़ेवर  करेंगे, यदि ऐसा होता है तो NBCC में तीन बड़े पदों पर RITE या यूँ कहें कि रेल्वे से आए अधिकारी बिराजमान होंगे, पहले ही NBCC के दो सर्वोच्च  पदों पर ये अधिकारी बैठे हुए हैं जिसमें एक बड़ा पद खुद CMD का है, यूनियन ने ये आशंका जताई है कि अगर ऐसा होता है तो NBCC में घोटाले की आशंका और भी बड़ जाएगी पहले ही से दुबई, आम्रपालि, ग्रीन व्यूज़  व अन्य कई घोटाले झेल रही NBCC और ज़्यादा भ्र्स्थाचार की दल दल में डूब जायगी।

error: Content is protected !!