Message here

EESL के प्रबंधन को ले कर जल्द ही हो सकता है नया एलान सहमति बनी

har_geeta

नई दिल्ली : EESL के प्रबंधन को ले कर जल्द ही एक बड़ा एलान हो सकता है, आपको याद दिला दें कि EESL में पिछले दिनों काफ़ी कुछ बदलाव हुआ था, कम्पनी का एक बड़ा पिलर घुटन महसूस और दैनिक कामों से दूरी की वजह से अपना इस्तीफ़ा दे कर दुबई चले गए थे, और दूसरे प्रबंधक को लम्बी छुट्टी पर भेज दिया  गया था, साथ ही कम्पनी की हिस्सेदारी में भी बदलाव किया गया था पहले चार कम्पनी PFC,POERGRID, NTPC,REC मिल कर EESL को चला रही थीं और निदेशक मंडल की कमांड राजीव शर्मा देख रहे थे, परंतु बदलाव के बाद अब निदेशक मंडल की की बागडोर के श्रिकांत CMD Powergrid देख रहे हैं वहीं हिस्सेदारी की बात करें तो अब सिर्फ़ POERGRID, PFC,NTPC की ही हिस्सेदारी इस कम्पनी में शामिल है।

हमारे अण्डर कवर रिपोर्टर ने हमें बताया की दोनो बड़े प्रबंधन के ओहदे ख़ाली होने के बाद EESL प्रबंधन  ना होने की परेशानियों से दो चार हो रहा था, EESL के कार्य प्रणाली ढाँचे  के मुताबिक़ नए प्रबंधन का फ़ैसला तीनो हिस्सेदारी वाली कम्पनी के CMD को आपसी सहमति से मिल कर  लेना था, कम्पनी के स्वरूप को बदलना नए नाम पर आपसी सहमति बनाना ऊर्जा साचिव की सहमति लेना और फिर बाद में मंत्री जी के सम्मुख उसे रखना , एक लम्बी परिक्रिया का हिस्सा है इन सब में कम से कम तीन माह का समय लगभग लग जाता है,  ऐसा जानकारों की राय है ।

इतने लम्बे समय तक किसको  ये ज़िम्मेदारी दी  जाए ?  ये एक बड़ा सवाल था, जिसका जवाब हमारे रिपोर्टर  खोज रहे थे उपरोक्त विषय में हमने कम्पनी की हिस्सेदारी वाले कई आला अफ़सरों को भी खटखटाया पर ऐसा महसूस हुआ कि बिल्ली के गले में घंटी कौन बांधे वाली कहावत यहाँ चरितार्थ हुई, देर रात तक हम और हमारी टीम इस विषय के बारे में  सम्पर्क करते रहे  पर किसी ने कोई जवाब नही दिया।

तक़रीबन आधी रात को हमारे सूत्र ने हमें ये जानकारी दी कि इस विषय में वक़्ती तौर पर  फ़ैसला लिया जा चुका है जल्द ही इस का ऐलान हो सकता है, सूत्रों के मुताबिक़ तीनो हिस्सेदारों के CMD में ये राय बनी है कि फ़िलहाल कम्पनी के किसी एक निदेशक या मंत्रालय के एक अलवर साचिव या अतिरिक्त सचिव को  प्रबंधन के कमांड की ज़िम्मेदारी दी जा सकती है इस सहमति की जानकारी ऊर्जा सचिव को भी करा दी गई है ऐसा क़यास है कि सचिव महोदय की तरफ़ से भी सहमति प्रदान कर दी गई है अब केवल मंत्री महोदय के साथ चर्चा और सहमति का इंतेज़ार है जल्द ही मंत्री महोदय की सहमति के बाद अधिकारी के नाम का एलान कर दिया जाएगा ।

error: Content is protected !!