Message here

सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा व निशुल्क चिकित्सक कैंप का आयोजन

दिल्ली : नमो गंगे ट्रस्ट द्वारा लक्ष्मी नगर इ ब्लाक में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया, श्रीमद्भागवत महापुराण के तहत नित्यक्रम, संध्या वंदन, आरती-पूजा सहित विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान संपन्न किये गए व २१ दिसम्बर तक किये जाएँगे | पीले वस्त्रों में 111 महिलाओं व युवतियों ने कलश यात्रा में हिस्सा लिया। आचार्य श्रीजगदीशजी द्वारा श्रीमद्भागवत का पाठ किया गया, पाठ सुनने के लिए भारी संख्या में श्रद्धुलाओं की भीड़ उमड़ी रही | द्वितीय दिवस में कथा वाचक आचार्य जी द्वारा सुखदेव जन्म व परिश्रित श्राप का पाठ किया व उन्होंने कहा कि यदि यह कथा ध्यान केंद्रित कर श्रवण की जाए और कथा दौरान मुख से ईश्वर का नाम लिया जाए, तो फल कई गुना बढ़कर प्राप्त होता है। उन्होनें कहा कि सर्व कल्याण की कामना से किया गया यज्ञ कभी निष्फल नहीं होता है व ईश्वर के प्रति सच्ची भक्ति एवं श्रद्धा विश्वास रखने से मनोकामनाएं अवश्य पूर्ण होती है।
श्री विजय शर्मा चेयरमैन नमो गंगे ट्रस्ट द्वारा श्रीमद्भागवत कथा में मानव सेवा व गौ सेवा का भी ज़िक्र किया गया व उन्होनें सबसे अनुरोध किया की सर्दी के इस मौसम में ज़रूरतमंदों लोगो के साथ मूक जानवरों को खाना या कपड़े देकर राहत पहुचाएं और आगे यह भी जोड़ा की अगर कोई व्यस्त दिनचर्या के चलते ज़रूरतमंदों की मदद करने में असमर्थ है तो वह नमो गंगे ट्रस्ट के अन्न सेवा उपक्रम में ऑनलाइन पंजीकरण करा सकता है, जिसमे वे अपनी इच्छा के अनुसार अन्न, कपड़े या कम्बल दान कर सकते हैं व एकत्रित अन्न या सामग्री जरूरतमंदो को दिया जाएगा जिसमे कुष्ठरोग आश्रम, अनाथालय, वृद्धाश्रम शामिल हैं | श्रीमद्भागवत कथा का साथ-साथ नमो गंगे ट्रस्ट द्वारा एक निशुल्क चिकित्सा कैंप का आयोजन किया गया जिसमे श्रद्धुलाओं का चेक अप किया गया और चिकित्सक परामर्श दी गयी | नमो गंगे ट्रस्ट के द्वारा पहले भी कई निशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन जगह जगह किया गया है |
इस मौके पर नमो गंगे ट्रस्ट के वालंटियर्स, आचार्य श्री दीपक शास्त्री जी, श्री रमेश कुमार सिंह जी, श्री अंशुल अग्रवाल जी व श्री विपिन शर्मा जी आदि परिवार सहित मौजूद थे।

Disclaimer : www.NewsIP.in provides news and articles for information only. We strive for accuracy but make no guarantees. Content reflects authors’ views, not ours. We’re not liable for errors, damages, or third-party links. Verify information independently. We may update or remove content anytime.

error: Content is protected !!