बेटियों के पैदा होते ही उनका कराएं रजिस्ट्रेशन —डॉ सत्यपाल सिंह

(ताज़ीम राणा बागपत )
बागपत : विकास भवन परिसर में में आयुष खाद सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार जनपद प्रभारी मंत्री कार्यक्रम मुख्य अतिथि श्री धर्म सिंह सैनी ब सांसद डॉ सत्यपाल सिंह ने कन्या सुमंगला योजना का शुभारंभ के अवसर पर 30लाभार्थियों को पंजीकरण प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जिसमें कुमारी श्रद्धा ,छाया , मानवीयमान बर्षा, अंशिका, प्राची ,हर्षा ,मेघा ,निक्की आदि जनपद के समस्त जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे ।मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा 12:00 बजे लखनऊ में किया गया जिसका जनपद में 12:00 बजे से 1:00 बजे लाइव प्रसारण सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा आई एल ई डी बैन के माध्यम से देखा गया इस कार्यक्रम को जनपद के समस्त विकासखंड में टीवी स्क्रीनओं के माध्यम से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों आदि जनमानस ने देखा इस अवसर पर विकास एवं सुशासन के 30 माह पूर्ण होने के अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जनपद को प्राप्त 30000 प्रचार साहित्य का भी जनमानस में वितरण किया गया जिससे जनमानस को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का आसानी पूर्वक पता लग सके और और वह योजना से लाभान्वित हो सके सरकार का उद्देश्य आम जनमानस को पात्रता के आधार पर योजना से जोड़ना है उत्तर प्रदेश सरकार योजनाओं के प्रति कटिबंध है इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों व अधिकारी गणों ने सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी ।
प्रभारी मंत्री धर्म सिंह सैनी ने कहा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना प्रदेश सरकार का एक महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है इस योजना का जन-जन तक प्रचार होना चाहिए उन्होंने कहा जो भी बेटी जन्म ले जो पात्रता की श्रेणी में आए उसका संबंधित विभागीय अधिकारी अवश्य पंजीकरण करें उन्होंने कहा उसके खाते में तत्काल पैसा जाना चाहिए चाहे वह कोई भी श्रेणी में क्यों ना हो प्रभारी मंत्री का उत्तर प्रदेश सरकार पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक अपनी योजना पहुंचाना चाहती है इस उद्देश्य ही सरकार की मंशा के अनुसार योजना चलाई जा रही हैं योजनाओं से पात्र व्यक्ति अवश्य लाभान्वित होना चाहिए। प्रभारी मंत्री ने कहा जनमानस के साथ सेवा करने के उद्देश्य से सभी कार्य करें और योजनाओं को क्रियान्वित करें।
जिलाधिकारी शकुन्तला गौतम ने इस योजना से प्रदेश में समान लिंगानुपात स्थापित करने पर कन्या भ्रूण हत्या पर रोकने बालिकाओं के स्वास्थ्य व शिक्षा को सुदृढ़ करने बालिका के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने तथा बालिका के प्रति आमजन में सकारात्मक सोच विकसित करने हेतु माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश द्वारा मार्च 2019 में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की घोषणा की गई थी यह योजना 1 अप्रैल 2019 से लागू हो गई है योजना के अंतर्गत बालिकाओं के जन्म के समय ₹2000, 1 वर्ष के टीकाकरण पूर्ण करने पर 1000, कक्षा 1 में प्रवेश के समय 2000, कक्षा 6 में प्रवेश के समय 2000, कक्षा 9 में प्रवेश के समय 3000, तथा 10वीं 12वीं परीक्षा वर्षीय डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश लेने पर 5000प्रदान किए जाने की व्यवस्था है। कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत ऐसे लाभार्थी पात्रों में जिनका परिवार उत्तर प्रदेश का निवासी हो जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय अधिकतम 300000 तथा जिनके परिवार में अधिकतम 2 बच्चे हो किसी परिवार की अधिकतम दो बच्चियों कोई योजना का लाभ प्राप्त हो सकता है । यह योजना निरंतर चलती रहेगी।
बागपत सांसद डॉ सत्यपाल सिंह ने कहा 15 जनवरी 2015 को भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कन्या सु समृद्धि योजना चलाई थी जो एक केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक थी उन्होंने कहा सरकार बेटियों के लिए योजना चला रही है बेटियों के सम्मान के लिए योजनाएं चलाई जा रही हैं इसलिए बेटी के जन्म उपरांत उनका पंजीकरण अवश्य होना चाहिए कन्या समृद्धि योजना बहुत ही लाभ पूर्ण योजना है और मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना प्रदेश सरकार का एक महत्वपूर्ण कदम है इस योजना का जन-जन तक प्रचार होना चाहिए उन्होंने कहा जिन्हें लक्ष्मी चाहिए उन्हें बेटियों की पूजा करनी होगी उनका सम्मान करना होगा उनका कद बढ़ाना होगा आज भारत की बेटी हर क्षेत्र में नजर आ रही है। और परिवार की बेटी को अवश्य पढ़ाई लिखाई और अच्छे संस्कार दें। सरकार बेटियों के साथ सुरक्षा रक्षा शिक्षा के साथ है।
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना मैं 6243 बालिकाओं का चयन किया गया है जिसमें से पोर्टल पर 2467 फॉर्म सत्यापन होकर प्राप्त हुए हैं जिसमें से 1224 बालिकाओं डिटेल को कन्या सुमंगला योजना की वेबसाइट पर अपलोड अब तक कर दिया गया है । कन्या सुमंगला योजना की प्रगति में जनपद बागपत का द्वितीय स्थान रहा।
जिला पंचायत अध्यक्ष रेनू धामा ने कहा अब बेटियां होंगी आत्मनिर्भर सरकार उनके लिए चला रही है प्रभावित योजनाएं उन्होंने कहा बेटी और बेटों के प्रति भेदभाव खत्म किया जाए बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए उनका उत्साहवर्धन करें और उनका हौसला अफजाई करें बेटियां अब बेटों से किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है इसलिए सरकार भी बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए कर रही है प्रोत्साहित। इस अवसर पर बड़ौत विधायक केपी मलिक, छपरौली विधायक सहेंद्र सिंह रमाला ,बागपत विधायक योगेश धामा ,जिला अध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय, मुख्य विकास अधिकारी पीसी जायसवाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी विमल कुमार ढाका ,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव रंजन मिश्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक बागपत विभास राजपूत संबंधित विभागीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे। (सौजन्य —सूचना विभाग बागपत)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

error: Content is protected !!