Message here

चितकारा यूनिर्वसिटी में लगाया विश्वास फाऊण्डेशन ने रक्तदान शिविर

har_geeta

पंचकूला  विश्वास फाऊंडेशन सैक्टर-9 पंचकूला ने परम पूज्य गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से आज वीरवार को चितकारा यूनिर्वसिटी राजपुरा (पंजाब) में रक्तदान कैंप लगाया। यह कैंप चितकारा यूनिर्वसिटी के सहयोग से लगाया गया। कैंप में रक्त एकत्र करने के लिए ब्लड बैंक पी.जी.आई चण्डीगढ व राजिन्द्रा अस्पताल पटियाला से टीमें आई। कैंप में रक्तान करने के लिए 674 रजिस्ट्रेशनस हुई। जिसमें से 474 रक्तदानियों ने अपनी स्वेच्छा से रक्तदान करने का पुण्य कमाया। 200 को स्वास्थ्य के संबंधी दिक्कतो से रक्तदान करने से मना कर दिया गया।

कैंप सुबह 10ः30 बजे शुरू हुआ यह कैंप दोपहर 4ः00 बजे तक चला। सभी ब्लड डोनर्स के लिए डाक्टरों द्वारा रिकमेंड रिफ्रेशमेंट का इंतजाम किया गया। सभी रक्तदानियों को उपहार के रूप में सर्टिफिकेट गिफट व बैज देकर सम्मानित किया गया।

error: Content is protected !!