Message here

एक बार CNG डालने पर एक हज़ार क़िलीमीटेर का सफ़र तय करेगी ये बस -धर्मेंद्र प्रधान

नई दिल्ली : केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, पेट्रोलियम सचिव एम एम कुट्टी एवं आई जी एल टीम की तरफ़ से गजेंद्र जी, रंगनाथन जी की गरिमायी उपस्थित में नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडीयम में पहली बार एक ऐसी बस को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया जो दिल्ली से उत्तराखंड के रूट पर चलेगी, इस बस की ख़ासियत ये होगी कि  एक बार cng टैंक भरने के बाद ये एक हज़ार किलोमीटर तक का सफ़र तय करेगी.

error: Content is protected !!