हरियाणा में लगभग 350 लोगों द्वारा प्लाज्मा का दान किया जा चुका है-मनोहर लाल
हरियाणा प्रदेश में लगभग 39,500 कोविड-19 संक्रमितों में से लगभग 32,500 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं और प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के लगभग 6200 सक्रिय मामले हैं। प्रदेश में प्रतिदिन 20,000 टेस्टिंग की जा रही है।

Disclaimer : www.NewsIP.in provides news and articles for information only. We strive for accuracy but make no guarantees. Content reflects authors’ views, not ours. We’re not liable for errors, damages, or third-party links. Verify information independently. We may update or remove content anytime.