Message here

भारतीय स्टेट बैंक, दिल्ली मण्डल ने पाँच वेंटीलेटर्स,लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल को दिए

har_geeta

एसबीआई फाउंडेशन के तत्वाधान में भारतीय स्टेट बैंक नई  दिल्ली मण्डल के मुख्य महाप्रबंधक श्री विजय रंजन के मार्गदर्शन में  लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, नई दिल्ली  को सामाजिक दायित्व के तहत पाँच वेंटीलेटर्स, बैंक के क्षेत्रीय प्रबन्धक श्री जितेंदर कुमार शर्मा एवं श्री श्याम सुंदर धवन, सहायक महाप्रबंधक (सामाजिक सेवा बैंकिंग) द्वारा प्रदान किए गए।  श्री रंजन ने बताया कि बैंक ने सामाजिक दायित्व के अंतर्गत विभिन्न अस्पतालों में COVID-19 महामारी से लड़ने के लिए  हैंड सैनिटाइजर मशीने, पीपीई किट्स, मास्क्स, ग्लोव्स इत्यादी को कोरोना योद्धाओं के बीच वितरित किया गया है और भविष्य मे भी भारतीय स्टेट बैंक द्वारा इसी तरह का सहयोग जारी रहेगा। इस अवसर पर अस्पताल  के डायरेक्टर डॉ. एन. एन. माथुर ने इन वेंटीलेटर्स को स्वीकार करते हुए हर्ष व्यक्त किया तथा कहा कि इस महामारी के समय में भारतीय स्टेट बैंक का इस तरह का सहयोग अति प्रशंसनीय है।

error: Content is protected !!