मूवमेंट फ़ोर एजुकेशन ने दिल्ली में दंगा पीड़ितों की मद्द के लिए शुरू किए काम
चार लोंगो के रोज़गार कराते हुए, 2 लोगो को सिलाई मशीन और सिलाई का मटेरियल, फेरी करने के लिए साइकिल और मोमोज़ की दुकान का सामान दिलाया दिया है।
दिल्ली दंगा प्रभावित क्षेत्र में मूवमेंट फ़ोर एजुकेशन (MEEM) लगातार फरवरी से ही काम कर रही है, लॉकडाउन से पहले यहाँ, राशन, मेडिकल सुविधाएं, घर के सामान, बच्चों की स्टेशनरी, किराये के मकान दिलवाने के साथ साथ 22 लोगों के रोज़गार के अवसर भी प्रदान करा रही है, ये अवसर उन सभी लोगों को दिए जा रहे हैं जो दंगो से प्रभाभित हुए हैं, फिर चाहें वो किसी भी जात या मझब के हों ।
संस्था की तरफ़ से जारी एक बयान ने साय्यद फ़रमान ने अफ़सोस ज़ाहिर करते हुए हमें बताया कि हमें इस बात का बेहद दुःख है कि माहमारी की वजह से हम ज़्यादा लोगो के रोज़गार के अवसर उपलब्ध नही करा सकें थे। ज़रूरतमंद लोगों की कॉल्स लगातार आ रही थी इसलिए मीम फिर से मुस्तफाबाद में रोज़गार के काम की शुरुआत कर दी है।
अब तक चार लोंगो के रोज़गार कराते हुए, 2 लोगो को सिलाई मशीन और सिलाई का मटेरियल, फेरी करने के लिए साइकिल और मोमोज़ की दुकान का सामान दिलाया दिया है।