Message here

सैन्ज घाटी को मिली बड़ी सौगात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे शिलान्यास

har_geeta

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जी 14 जुलाई को बंजार से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से न्यूली से शेन सर व सैन्ज से देउरी रोड का शिलान्यास करेंगे यह जानकारी बंजार विधानसभा के विधायक सुरेंद्र शौरी जी ने दी उन्होंने कहा कि जल्द ही न्यूली से शैनशर व सैन्ज से देउरी रोड को पक्का कर दिया जाएगा और बस लगाकर जनता को समर्पित करेंगे विधायक ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते मुख्यमंत्री जी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही   करेंगे और आने वाले समय में जल्दी सैन्ज का दौरा भी करेंगे रोड पक्के होने से सैंज घाटी के हजारों लोगों को फायदा होगा वह पर्यटन के क्षेत्र में भी फायदा होगा

error: Content is protected !!