Message here

कोरोना से बचाव के लिए किया गया मास्‍क व पीपीई किट का वितरण

पटना : रोटरी मिड टाउन ने जन कल्याणकारी योजनाओं के तहत कैंसर उपचार एवम् जागरुकता के क्षेत्र में अग्रणी संस्था आर.एस मेमोरीयल कैंसर सोसाइटी की ओर से कोरोना से बचाव के लिए सैकड़ों पीपीई किट व मास्क़ इत्यादि का वितरण किया गया। इन उपयोगी सामग्री का वितरण सवेरा कैंसर होस्पिटल के प्रांगण में किया गया। इस अवसर पर प्रख्यात कैंसर रोग विशेषज्ञ वी पी सिंह ने लोगों को कैंसर सहित कोरोना के लक्षण एवं घरेलू उपचार के उपाय बतायें।

NHPC Display
Gail banner

मौके पर सोशल डिसटेंडिंग के महत्व पर चर्चा हुई और लोगों से इसके लिए खासतौर पर अपील भी की गई। कार्यक्रम का संचलन पद्म श्री आर एन सिंह के मार्गदर्शन में हुआ। मौके पर गोपाल खेमका – इमिडिएट पास्ट डिस्टिक गवर्नर, अभिषेक अकेला – प्रेसीडेंट, राकेश टेस्वर -सदस्य, रौशन बाग़ – सचिव , राजेश गुप्ता – कोषाध्यक्ष उपस्थित थे। ज्ञात हो की रोटरी मिड टाउन के सहयोग से आर एस मेमोरीयल कैंसर सोसाइटी द्वारा संचालित डायगनोस्टिक विभाग की स्थापना पिछले वर्ष की गयी थी। जिसका उद्देश्य ग़रीबों को मुफ़्त एवम् रियायती दरों पर कैंसर सम्बंधित विशेष जाँच की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। इसके लिए एक साल पूरे होने के मौके पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

error: Content is protected !!