“Tree Man” ने स्वतंत्रता सेनानी युगेश्वर ठाकुर उर्फ भुल्लर बाबू के जन्मदिवस पर बृक्षारोपण किया।


समस्तीपुर: “Tree Man” के नाम से बिहार मे मसहूर समस्तीपुर जिले के राजेश कुमार सुमन ने वैशाली के गांधीवादी स्वतंत्रता सेनानी भुल्लर बाबू के जन्मदिवस पर अपने पार्क मे पौधरोपण किया गया।इस मौके पर उन्होंने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए पौधे लगाना जरूरी है।हर व्यक्ति को एक पेड़, एक जिंदगी समझ कर प्रकृति बचाने में सहयोग करना चाहिए।बढ़ती आबादी, शहरीकरण के कारण हरियाली तेजी से कम हो रही है। पर्यावरण को बचाने के लिए यह हमारे जागने का वक्त है। सिर्फ जागने का ही नहीं, कुछ करने का भी। पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधा रोपण के अलावा और कोई सरल रास्ता नहीं है। उन्होंने लोगों से अपील किया कि कम एक पौधा हर व्यक्ति अपने जीवन में जरूर लगाएं और बड़ा होने तक उसकी निरंतर देखभाल करें।
