नवी ने कॉन्टैक्टालेस एवं इंस्टैंनट पर्सनल लोन के लिए लॉन्च किया नवी लेंडिंग एप
• नवी एप भारत भर के 150 शहरों में उपलब्ध है • 36 महीनों तक के लिए 5 लाख रुपए तक के लोन प्रदान करता है • पूरी तरह से कागजरहित प्रक्रिया • कुछ मिनटों में ही वितरित कर दिए जाते हैं पात्र लोन • लोग अपनी सभी जरूरतों के लिए ऑनलाइन सेवाओं का रुख कर रहे हैं, जिसके चलते नवी को बीटा चरण में टियर 1, 2 और 3 शहरों से बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला और अब इसे आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया गया है

Disclaimer : www.NewsIP.in provides news and articles for information only. We strive for accuracy but make no guarantees. Content reflects authors’ views, not ours. We’re not liable for errors, damages, or third-party links. Verify information independently. We may update or remove content anytime.