Message here

Covid-19 में सहयोग देने वाले पुलिस कर्मी सम्मानित

har_geeta

ग़ाज़ियाबाद : शहीद नगर वार्ड 34 में कोरोना वायरस महामारी Covid-19 के कारण भारत सरकार द्वारा लगाए गए लॉक डाउन के दौरान कोरोना से लड़ना है तो कोरोना योद्धाओं की भूमिका अहम हो जाती है इस महामारी को मिटाने के लिए हमारी सेवा में जुटे शहीद नगर वार्ड 34 के चौकी इंचार्ज श्री @ सुरेंद्र सिंह जी परविंदर दरोगा जी और चौकी में तैनात समस्त पुलिसकर्मी जी को ट्रॉफी मेडल देकर और पुष्प माला पहनाकर पुष्प वर्षा कर कर सम्मानित किया गया को इस सम्मानित में उपस्थित रहे पूर्व पार्षद योगेश चौधरी जी, ज्योति चौहान महानगर उपाध्यक्ष वार्ड अध्यक्ष अरुण बंसल, एडवोकेट अनुज पंडित, रोहित चौहान, शिवप्रसाद त्रिलोक चौधरी, अमित भाई, पवन चौहान दीपक चौहान, कौशल गोस्वामी राहुल भाई नफीस भाई जयप्रकाश अजय भाई विपिन भाई आकाश चौधरी जोगिंदर भाई राकेश भाई आप सभी पुलिसकर्मी जी को पुनःदिल की गहराइयों से बहुत-बहुत धन्यवाद और बधाई आशा करता हूं आप ऐसे ही सेवा आगे भी जारी रखें शहीद नगर वार्ड 34 का हर नागरिक आप को @Jai hind करता है….

error: Content is protected !!