Message here

एनटीपीसी निदेशक परियोजना के लिए बारा उम्मीदवारों को PSEB ने रू ब रू के लिए फ़रमान ज़ारी किया

नई दिल्ली, भारत सरकार के महत्वपूर्ण उपक्रम NTPC के निदेशक परियोजना के लिए पब्लिक सेक्टर एंटर्प्रायज़ेज़ सिलेक्शन बोर्ड ने कुल बारा उम्मीदवारों को रू ब रू इंतेखाब के लिए परवाना  भेज कर हाज़िर होने को कहा है,सूत्रों के मुताबिक़ छः उम्मीदवार NTPC से है जबकि बाक़ी छः दूसरे भारत सरकार के उपक्रमों से बुलाए गए हैं ।
बुलाए गए उम्मीदवारों में से एक ख़ातून भी शामिल है
पार्था जी ( NTPC)
उज्जवल जी (NTPC)
मोहित जी (NTPC)
परवीन जी (NTPC)
नरेश जी (NTPC)
ए॰क़े पांडेय (NTPC)
उमेश कुमार (THDC)
जनेश जी ( NHPC)
मोहतरमा शुक्ला मिस्ट्री जी ( IOCL)
बी के दास ( NALCO)
ऐ के सिंह (RAILWAY)
मनोज ( BRIDCUL)
निदेशक परियोजना एक ऐसा पद है जिसके ऊपर परियोजना को शुरू कराने से ले कर लागू कराने तक की ज़िम्मेदारी लेनी पड़ती है , एक्स्पर्ट की राय ये है कि इस पोस्ट के लिए टेक्निकल तो ज़रूरी है ही साथ में तजुर्बे का होना अनिवार्य है अगर बिना तजुर्बे के आधार पर निदेशक चुना जाता है तो भी परियोजनाओं में अड़चने आएँगी ओर अगर बिना टेक्निकल के लिया जायगा तो भी परियोजनाओं को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा ।

error: Content is protected !!