Message here

महिलाओं के फ़्री सफ़र के लिए मेट्रो ओर दिल्ली सरकार राज़ी-केजरीवाल

नई दिल्ली। “मैं दिल्ली का मुख्यमंत्री दिल्ली के लोगों को, दिल्ली की महिलाओं को विश्वास दिला रहा हूं कि मेट्रो में महिलाओं किराया फ्री होगा। जरूर होगा। आप अपने मुख्यमंत्री पर भरोसा रखिये।“ केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल ने ये बात कही।एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि जितने भी प्रपोजल रुके थे, सारे क्लियर करा लिये। मोहल्ला क्लीनिक अड़ा, वो करा लिया। सीसीटीवी अड़ा, वो करा लिया।

महिलाओं के लिए मेट्रो में फ्री यात्रा से संबंधित एक अन्य सवाल के जवाब में अरविंद केजरीवाल ने कहा,“केंद्र सरकार को हमें प्रपोजल नहीं भेजना है। दिल्ली सरकार ने ये निर्णय लिया है कि सबसिडी देकर महिलाओं की मेट्रो में यात्रा मुफ्त करेंगे। हमें प्रपोजल कानूनी रूप से केंद्र को नहीं भेजना है। हमने मेट्रो को प्रपोजल देने के लिए लिखा था। उनके प्रपोजल पर हम सैद्धांतिक रूप से सहमत हैं। दिल्ली मेट्रो भी तैयार है। हम भी तैयार हैं।“

NewsIP.in publishes informational content from public sources . Verify independently. Disputes under Delhi High Court jurisdiction.

error: Content is protected !!