यूपी में भले ही पुलिस का ऑपरेशन एनकाउंटर जारी हो लेकिन आय दिन हो रही आपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नही ले रही है। ताज़ा मामला बागपत के चांदीनगर थाना क्षेत्र का है जहां देर रात खेत मे पानी चलाने जा रहे एक किसान की धारदार हथियारों से गला रेतकर हत्या की वारदात सामने आई है । बताया जा रहा है किसान का शव एक ट्यूबवेल के पास लहूलुहान अवस्था मे पड़ा मिला जिसकी सूचना पर मौके पर पहुची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है । फिलहाल किसान के शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है।
वीओ :— आपको बता दे कि घटना देर रात चांदीनगर थाना क्षेत्र के पांची गॉव की है जहां का रहने वाला किसान अमित त्यागी अपने घर से खेत मे पानी चलाने के लिए गया था तभी अज्ञात बदमाशों ने उसकी हत्या की वारदात को अंजाम दे दिया । म्रतक अमित त्यागी की धारदार हथियारों से गला रेतकर हत्या की गई जिसका शव पास ही एक ट्यूबवेल पर लहूलुहान अवस्था मे पड़ा मिला । देर रात तक जब वह अपने घर नही पहुँचा तो परिजन भी खेत की ओर मौके पर पहुँच गए जहां अमित का शव पड़ा देखा । उसके बाद परिजनों ने पूरे मामले की पुलिस को जानकारी दी । मौके पर पहुँचे आलाधिकारियों ने पास के जंगल मे काम्बिंग भी की परन्तु बदमाश मौके से भागने में सफल रहे। इसके बाद म्रतक के शव को पुलिस ने पीएम के लिए भेज दिया । फिलहाल किसान अमित की हत्या से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है । वही पुलिस ने पूरे मामले की जाँच शुरू कर दी है । एसपी बागपत शैलेश कुमार का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर मामले का खुलासा कर दिया जायेगा ।
(ताज़ीम राणा बागपत)