नई दिल्ली। “दिल्ली में महिलाएं अपने आपको काफी असुरक्षित महसूस करती हैं। महिलाओं की सुरक्षा आम आदमी पार्टी की सरकार के लिए सर्वोपरि है। महिलाओं की सुरक्षा के लिए आज हमने दो बहुत बड़े निर्णय लिये हैं।“ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सचिवालय में 3 जून, 2019, सोमवार को आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस ये बातें कही।दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा पर बात करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “एक आम आदमी के घर से जब उसकी बेटी, बहन, पत्नी, मां सुबह नौकरी, स्कूल, कॉलेज इत्यादि के लिए घर से बाहर निकलती है तो परिवार के लोगों का दिल धक-धक करता रहता है कि पता नहीं, सही सलामत वापस लौटेगी या नहीं लौटेगी। पब्लिक ट्रांसपोर्ट को महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित माना गया है। इसी बात ध्यान में रखते हुए सरकार ने निर्णय लिया है कि दिल्ली के अंदर सभी डीटीसी बसों, क्लस्टर बसों और मेट्रो में महिलाओं का सफर फ्री किया जाएगा ताकि महिलाएं ज्यादा से ज्यादा पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल कर सकें। बहुत सी महिलाएं ज्यादा किराये की वजह से पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल नहीं कर पाती हैं। हम इसमें ऐसा प्रावधान करेंगे कि किसी के भी ऊपर ये सब्सिडी थोपी न जाए। बहुत सारी महिलाएं बसों और मेट्रो का किराया आसानी से चुकता कर सकती हैं, उनको ये सब्सिडी लेने की जरूरत नहीं है। जो मेट्रो और बसों का किराया चुकाने में सक्षम हैं, वे सब्सिडी ना लें ताकि अन्य लोगों को इसका फायदा मिल सके।“
मुख्यमंत्री ने कहा, “इस संबंध में विस्तृत प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश मैंने अधिकारियों को दे दिये हैं। अधिकारी ये प्रस्ताव तैयार करेंगे कि इसे डीटीसी, क्लस्टर और मेट्रो में कैसे लागू किया जाएगा और कब से लागू किया जाएगा। हम कोशिश करेंगे कि दो से तीन महीने के अंदर इसे लागू कर दिया जाए। इसको लेकर हम जनता से भी सुझाव मांग रहे हैं। लोग अपने सुझाव हमें delhiwomensafety@gmail.com पर भेज सकते हैं। इसके अलावा चेयरमैन,
डीडीसी, 33 शामनाथ मार्ग दिल्ली-54 पर चिट्ठी लिखकर भी सुझाव दिया जा सकता है।“