Message here

पांचवें ग्लोबल लिटरेरी फेस्टिवल में देश की 25 महिला कवयित्रियों को सम्मान मिला। 

har_geeta
नोएडा में 5वें ग्लोबल लिटरेरी फेस्टिवल।के दूसरे दिन 12 सितंबर 2019 को एक भव्य कार्यक्रम में  कविता संग्रह ” कही अनकही” का विमोचन किया गया । इस कविता संग्रह में देश भर से 25 चुनिंदा कवयित्रियों की कविताओं को शामिल किया गया। इस कविता संग्रह में डॉ.सुमन एस खरे की कुल 09  कविताएं छापी गई हैं।
इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि इंस्पेक्टर जनरल डॉ राजश्री सिंह रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता मीडिया जगत के सिरमौर संदीप मारवाह जी ने की। प्रख्यात नृत्यांगना आरुषि निशंक, राजनीतिज्ञ सुनिधी वाधवा और मोटिवेशनल स्पीकर अनुपम आचार्य ने इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लिया।
इस मौके पर कही अनकही कविता संग्रह की एक कवयित्री डॉ. सुमन एस खरे को इस ग्लोबल लिटरेरी फेस्टिवल में सम्मानित किया गया। यहां यह बता दें कि श्रीमती खरे एक कवयित्री होने  के साथ साथ कुशल चित्रकार,  नृत्यांगना, कहानीकार एवम् पाक कला में दक्ष व्यक्तित्व की मालकिन हैं।
error: Content is protected !!