Message here

तहसिल दिवस बडौत पर धरना दे कर शिक्षक नेता जितेन्द्र तोमर ने सीडीओ बागपत को ज्ञापन सौपा।

(ताज़ीम राणा बागपत)

मागे—–1दो साल से हत्या के अपराध मे जेल मै बन्द एवं दो साल से विभाग द्वारा मानदेय समाप्त ग्राम सिरसली की आंगनबाड़ी सहायिका रेखा पत्नि सतेंद्र के आंगनबाड़ी केन्द्र पर न ई सहायिका की नियुक्ति कराने
2=रेखा के केन्द्र के संचालन का चार्ज रेखा के केन्द्र पर न ई नियुक्ति होने तक उसकी सगी ननद कुसुम पुत्री निर्भय से ले कर किसी अनय सहायिका को दिया जाए।
3=कुसुम रेखा एक ही घर की महिला है अत कुसुम की नियुक्ति गलत है दूसरे कुसुम बडौत न रह कर सिरसली रहती है अत कुसुम की मानदेय सेवाए समाप्त की जाए।।
4=दो साल से जेल मे बन्द र ते हुए भी रेखा के केन्द्र को केवल पत्रावली पर चालू दिखा कर केन्द्र का सांनचाल चार्ज रेखा की ननद कुसुम को सौप कर लगातार पुष्टाहार वितरण दिखा कर अनियमितता मे संलिप्त जिला कार्य क्रम अधिकारी बागपत बाल विकास एवं पुष्टाहार वितरण अधिकारी विकास खणड बिनौली की आय से अधिक संम्पति की जांच हो ओर इनका तबादला हो क्योकि इनके रहते इस अनियमितता मे दोषी आंगनबाड़ी सहायिका ओ के खिलाफ शिघ्र व निष्पक्ष कार्य वाही नहीं हो सकती।
5=ग्राम प्रधान राजीव तोमर सिरसली भी इस अनियमितता मे संलिप्त है। तथा अपराधी आगनबाडी सहायिका ओ के पक्ष मे अपनी जांच रिपोर्ट भेज कर अधिकारीयो को भ्रमित कर हत्या अभियुक्त आंगनबाड़ी सहायिका ओ को आर्थिक व राजनीतिक संरक्षण दे रहा है अत प्रधान राजीव सिरसली के खिलाफ भी अपराधीक मुकदमा कायम किया जाय।

error: Content is protected !!